Jabalpur News: भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ ने फूंका ममता बनर्जी का पुतला

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा आरजे मेडिकल कॉलेज में महिला चिकित्सक के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या के विरोध में, और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार द्वारा दोषियों को बचाने के विरोध में ममता बनर्जी का पुतला दहन किया।

प्रदर्शन में डॉ. अश्वनी कुमार त्रिवेदी (प्रदेश सहयोजक), डॉ. विवेक जैन (जिला संयोजक), डॉ. सचिन बुधौलिया, डॉ. अरविंद पांडे, डॉ. वीरेंद्र साहू सहित अन्य चिकित्सक और भाजपा के सदस्य शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने "हम न्याय चाहते हैं" और "ममता बनर्जी मुर्दाबाद" के नारे लगाए, और इस घटना की कड़ी निंदा की।

Post a Comment

Previous Post Next Post