File Photo
दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। प्रदेश के एमबीए कॉलेजों में प्रवेश के लिए तैयार किए गए शेड्यूल में डॉयरेक्टर टेक्नीकल एजुकेशन (डीटीई) ने अवकाश का ध्यान नहीं रखा, जिससे छात्र-छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। रविवार और रक्षाबंधन पर्व के चलते कई छात्र-छात्राएं समय पर कॉलेजों में रिपोर्ट नहीं कर पाए, जिससे उनके दाखिले पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं।
17 से 20 अगस्त तक कॉलेजों में पहुंचने का समय
जबलपुर के 17 कॉलेजों में 6 हजार से अधिक सीटें हैं। डीटीई से 16 अगस्त को छात्रों को कॉलेज एलॉटमेंट की सूचना मिली थी और उन्हें 17 अगस्त से 20 अगस्त तक कॉलेजों में रिपोर्ट करना था। लेकिन 18 अगस्त को रविवार, 19 अगस्त को रक्षाबंधन और 20 अगस्त को कजलियों का त्योहार होने के कारण छात्रों को समय पर रिपोर्ट करने में कठिनाई हुई।
रिपोर्टिंग तिथि बढ़ाने की मांग
छात्राओं के लिए स्थिति और भी कठिन हो गई थी। कई छात्रों ने यह मांग की कि या तो रिपोर्टिंग की तिथि बढ़ाई जानी चाहिए थी या फिर ऑनलाइन रिपोर्टिंग का विकल्प उपलब्ध कराया जाना चाहिए था। इंदौर के कॉलेज में रिपोर्टिंग करने वाली छात्रा सोम्या चटर्जी और श्रेयांस गुप्ता ने भी समय पर रिपोर्ट नहीं कर पाने की चिंता व्यक्त की। अभिभावकों ने भी शेड्यूल तय करते समय त्योहारों का ध्यान न रखने पर नाराजगी जाहिर की है।