Jabalpur News: डेंगू से युवक की मौत, 15 दिन में मिले 53 नए मरीज

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। बारिश रुकने के बाद मच्छरजनित रोगों का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। न्यू शोभापुर निवासी एक 19 वर्षीय युवक की डेंगू के कारण मौत हो गई है। रांझी क्षेत्र में भी डेंगू पीड़ितों की एक अन्य मौत का दावा किया गया है, हालांकि जिला मलेरिया विभाग ने डेंगू से मौत की पुष्टि नहीं की है।

लगातार गिरता स्वास्थ्य स्तर

युवक के परिवार के अनुसार, डेंगू के संदिग्ध लक्षण दिखने पर उसे पहले एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। स्वास्थ्य में सुधार ना होने पर उसे दूसरे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां सोमवार को उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।

अस्पतालों में बढ़ रही डेंगू मरीजों की संख्या

शहर के अस्पतालों में डेंगू पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। पिछले 15 दिनों में मलेरिया विभाग ने 53 नए डेंगू के मरीजों को दर्ज किया है। सरकारी अस्पतालों के मुकाबले निजी अस्पतालों में डेंगू के मरीजों की संख्या अधिक पाई जा रही है। इसके साथ ही चिकनगुनिया और मलेरिया के नए मरीज भी जांच में सामने आ रहे हैं।

नगर निगम की कार्यशैली पर सवाल

नगर के बस्ती क्षेत्रों के साथ-साथ वीएफजे और जीसीएफ के विद्या नगर में भी मच्छर जनित रोगों का प्रकोप फैला हुआ है। मलेरिया विभाग की ओर से मृतक के घर के आसपास सर्वेक्षण और लार्वा विनिष्टीकरण की कार्रवाई की जा रही है। हालांकि, नगर निगम द्वारा जलभराव और गंदगी हटाने तथा दवा छिड़काव की कमी को लेकर लोगों में भारी रोष है।

Post a Comment

Previous Post Next Post