Jabalpur News: सम्राट अशोक की प्रतिमा तोड़ने से ग्रामीणों में आक्रोश, पुलिस ने की जांच शुरू

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गोसलपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बेला में स्थित खेल मैदान में देर रात अज्ञात लोगों ने सम्राट अशोक की संगमरमर की प्रतिमा को तोड़ दिया। प्रतिमा के सिर को अलग कर दिया गया, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की।

ग्राम बेला के सरपंच और अन्य स्थानीय नेताओं ने पुलिस और प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार नहीं किया गया और नई प्रतिमा की स्थापना नहीं की गई, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। अखिल भारतीय ओबीसी महासभा के कार्यकर्ताओं ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की और प्रशासन पर दबाव बनाया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। सिहोरा तहसीलदार शशांक दुबे और गोसलपुर थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। डॉग स्क्वायड और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। ग्रामीणों का आक्रोश अभी भी बना हुआ है, और वे आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post