Jabalpur News: आईटीआई चुंगी नाका चौराहे के जाम से जल्द मिलेगी राहत

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। आईटीआई चुंगी नाका माढ़ोताल ताल में लगने वाले जाम से जल्द ही लोगों को राहत मिलेगी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप सेंडे ने माढ़ोताल थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार के साथ चौराहे का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधिकारियों ने उन दुकानदारों को हिदायत दी जो अपनी दुकान का सामान सड़क तक फैलाकर बेच रहे थे। दुकानदारों को अपनी दुकानें पीछे करने के निर्देश दिए गए, ताकि सड़क पर यातायात अवरोध न हो। सब्जी व्यापारियों को भी समझाया गया कि सड़क पर सब्जी न बेचें, उनके लिए अन्य जगहों पर व्यवस्थाएं की जाएंगी।

चुंगी चौक पर बनी रोटरी को छोटा करने का प्रस्ताव जल्द ही नगर निगम के पास भेजा जाएगा। साथ ही, सड़क के किनारे लगे रोड डिवाइडरों को व्यवस्थित करने की योजना बनाई गई है, जिससे जाम की समस्या का समाधान हो सके।

नगर निगम आयुक्त और क्षेत्रीय पार्षद गुड्डा चौबे के साथ मिलकर इस सड़क के लिए नई व्यवस्थाओं पर चर्चा की जाएगी। सब्जी व्यापारियों की रोजी-रोटी का ध्यान रखते हुए उनके लिए उचित स्थान की व्यवस्था की जाएगी। सब्जी व्यापारी और दुकानदार भी इस व्यवस्था में पूरा सहयोग करेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post