दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली। कोलकाता रेप मर्डर केस में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने अपनी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में बंद लिफाफे में दाखिल कर दी है। इस रिपोर्ट में पुलिस की लापरवाही और अन्य लोगों से की गई पूछताछ का पूरा ब्योरा शामिल किया गया है। आज सुप्रीम कोर्ट में इस मामले पर सुनवाई होने वाली है, जो इस केस में महत्वपूर्ण मोड़ ला सकती है।
सीबीआई ने इस मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए जांच शुरू की थी। जांच के दौरान सामने आए तथ्यों को सीबीआई ने अपनी रिपोर्ट में शामिल किया है, जिसमें पुलिस की लापरवाही और संभावित आरोपियों से हुई पूछताछ का विस्तृत विवरण दिया गया है।
सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की पहली सुनवाई में कोलकाता पुलिस को कड़ी फटकार लगाई थी और नोटिस जारी करने का आदेश दिया था। कोर्ट ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए इस केस की गहन जांच के आदेश दिए थे।
सीबीआई की रिपोर्ट के आधार पर सुप्रीम कोर्ट आज इस मामले में आगे की कार्रवाई तय करेगा। रिपोर्ट में उल्लेखित तथ्यों के मद्देनजर यह माना जा रहा है कि इस केस में बड़े खुलासे हो सकते हैं।
