दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। नासिक के संत रामगिरी द्वारा पैगंबर इस्लाम पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ चौतरफा विरोध जारी है। इसी क्रम में मध्यप्रदेश के जबलपुर में मुस्लिम समाज के जनप्रतिनिधियों ने मुफ्ती-ए-आजम मप्र की अगुवाई में एसपी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में रामगिरी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153क, 295क एवं 505(2) सहित अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है।
ज्ञापन सौंपने के दौरान मुफ्ती-ए-आजम मप्र मौलाना मुशाहिद रजा ने बताया कि रामगिरी की आपत्तिजनक टिप्पणी से इस्लाम धर्म के मानने वालों की भावनाओं को गहरा आघात पहुंचा है, जिससे मुस्लिम समाज में आक्रोश व्याप्त है। इस टिप्पणी ने सांप्रदायिक सौहार्द को भी गंभीर रूप से प्रभावित किया है। उन्होंने कहा कि इस्लाम विरोधी आचरण को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता और इसके लिए रामगिरी पर सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति किसी भी धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने से बचे।
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से मौलाना मुशाहिद रजा, हाजी कदीर सोनी, मौलाना जियाउर्रहमान रजा, मौलाना इम्तियाज कादरी, मौलाना अब्दुल रहमान, मौलाना अकबर मिशवाही, मतीन अंसारी, पप्पू वसीम खान, सरदार अख्तर अंसारी, शफीक हीरा, वकील अंसारी, नवी अहमद गुड्डू, याकूब अंसारी, ताहिर अली, ताहिर खान, राजू लईक, यासीन खान, अशरफ मंसूरी, तोशीफ चंकी, डॉ. शमीम शाह, मुबारक अली कादरी, शादाब अंसारी, नवाज अंसारी और हसन खान समेत कई अन्य जनप्रतिनिधि शामिल थे।
Tags
jabalpur