Jabalpur News: भाजपा अध्यक्ष जे.पी नड्डा की धर्मपत्नी मल्लिका नड्डा का बंग समाज द्वारा किया गया स्वागत

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। सदर केंट में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा की धर्मपत्नी मल्लिका बनर्जी नड्डा ने अपने नगर आगमन पर बंग समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं छत्तीसगढ़ बंग समाज के पदाधिकारियों को संबोधित किया। उन्होंने सामाजिक दायित्वों के साथ-साथ दिव्यांग जनों और बेसहारा नारियों के उत्थान के लिए कार्य करने का आव्हान किया।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ बंग समाज के दीपक बेनर्जी और जयदीप बैनर्जी ने मल्लिका नड्डा को दंतेश्वरी माता की तस्वीर भेंट की, जबकि अक्षय चौधारी ने भगवान श्री रामचंद्र की तस्वीर भेंट की। मल्लिका नड्डा को दंतेश्वर मंदिर में पधारने का आमंत्रण भी दिया गया, जिसे उन्होंने माँ के बुलावे का इंतजार करने की बात कही।

बंग समाज जबलपुर की ओर से मुक्ता राय ने मल्लिका नड्डा का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। अन्य उपस्थित सदस्यों में आलोक बोस, साधन दास, संदीप चौधुरी, उत्तरा बैनर्जी, सीमा मंडल, नमिता देवनाथ, जे पो मंडल, एम हाजरा, पलाश चैटर्जी, अमित अग्रवाल, कमलेश अग्रवाल, चंदन भट्टाचार्य, टीटू दिल्लो, निवेश मलिक, रोहित सिंह, शैलेश कुमार, जमिव रजक और नितिन पाई शामिल थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post