दैनिक सांध्य बन्धु खंडवा। जामली कलां गांव में 24 वर्षीय युवक तीरथ पिता गेंदालाल सावले की हत्या के मामले में आरोपी नाबालिग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया। पुलिस के मुताबिक, मृतक तीरथ के खिलाफ आरोपी की नाबालिग बहन ने रेप का मामला दर्ज कराया था। इस केस में तीरथ जमानत पर बाहर था। इसी दौरान दोनों के बीच कई बार विवाद हुए।
सीएसपी अरविंदसिंह तोमर ने बताया कि गुरुवार रात के समय तीरथ और नाबालिग आरोपी के बीच विवाद हुआ था। तीरथ ने आरोपी से मजाक में कहा, "तेरी बहन को बालिग होने दें, फिर तू मेरा साला बनेगा। मैं उसी दिन का इंतजार कर रहा हूं।" इस बात से गुस्साए नाबालिग ने तीरथ के गले और पेट पर चाकू से कई वार कर दिए, जिससे उसकी आंते बाहर आ गईं। घटना राम मंदिर के सामने हुई। तीरथ के परिजनों ने जब उसे देखा, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
पुलिस के अनुसार, मृतक तीरथ इंदौर में नौकरी करता था और गांव की एक नाबालिग के साथ उसके प्रेम संबंध थे। वह नाबालिग को भगाकर इंदौर ले गया, जहां उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद, इंदौर पुलिस ने तीरथ के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो का मामला दर्ज कर लिया। तीरथ करीब चार महीने जेल में रहा और जमानत पर छूटने के बाद गांव लौट आया। गांव लौटने के बाद, वह अपनी प्रेमिका के परिवार से रंजिश रखता था और नाबालिग आरोपी को बार-बार ताने मारता था।
मृतक तीरथ अपनी काकी उमाबाई के पास जामलीकलां गांव में रहता था, जबकि नाबालिग आरोपी अपने दादा-दादी के साथ रहता था। उमाबाई के मुताबिक, गुरुवार रात को तीरथ घर के सामने था, जब गांव का नाबालिग आरोपी आया और गाली-गलौज करने लगा। तीरथ ने उसे गालियां देने से मना किया, तो आरोपी ने चाकू निकालकर तीरथ के पेट और गले पर वार कर दिए। तीरथ बचने के लिए राम मंदिर की तरफ भागा, लेकिन आरोपी ने उसका पीछा किया और चाकू से हमला करके वहां छोड़कर भाग गया।
कोतवाली पुलिस ने इस निर्मम हत्या के मामले में उमाबाई की शिकायत पर नाबालिग के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।