MP News: वार्ड 83 उपचुनाव, AAP प्रत्याशी ने नामांकन लिया वापस, मैदान में 6 उम्मीदवार

दैनिक सांध्य बन्धु इंदौर। 11 सितंबर को होने वाले वार्ड 83 के उपचुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रत्याशी पारस जैन ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। शनिवार को नामांकन वापसी का आखिरी दिन था। पारस जैन के नामांकन वापस लेने के बाद अब कुल 6 उम्मीदवार चुनावी मैदान में बचे हैं। इनमें कांग्रेस के डमी प्रत्याशी ने भी नाम वापस नहीं लिया है।

इस उपचुनाव में भाजपा ने विधायक मालिनी गोड़ के समर्थक जीतू राठौर को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। कांग्रेस की ओर से विकास जोशी चुनावी मैदान में हैं, जबकि अन्य प्रत्याशियों में संजय मालवीय, पूजा साहनी (बहुजन समाज पार्टी), योगेंद्र मौर्य और विनोद सिंह सूर्यवंशी (निर्दलीय) शामिल हैं। प्रत्याशियों को जल्द ही चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे। मतदान 11 सितंबर को होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post