Jabalpur News: जैन दर्शनार्थियों की बस पर पथराव, जैन समाज ने घेरा थाना

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। भानतलैया क्षेत्र में जैन दर्शनार्थियों की दो बसों पर शरारती तत्वों द्वारा पथराव किए जाने से कई लोग घायल हो गए, जिसमें कुछ बच्चे भी शामिल हैं। इस घटना के बाद जैन समाज के लोगों ने हनुमान ताल थाने का घेराव कर अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की।

शनिवार को पिसनहारी की मढ़िया से बच्चों को दर्शन कराकर हनुमान ताल के बड़े जैन मंदिर की ओर जा रही दो बसों पर भानतलैया क्षेत्र में चार युवकों ने अचानक पथराव कर दिया। बस में सवार कंडक्टर के मुताबिक, शरारती तत्वों ने बस को रोककर धमकी दी और कहा, "भाग जाओ, नहीं तो हम बस में आग लगा देंगे।" इस घटना में ड्राइवर जीतू और कुछ बच्चों को चोटें आईं। 

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान की और चिराग सोनकर नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया। चिराग सोनकर क्षेत्र का कुख्यात बदमाश है और उसके खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि पथराव में शामिल अन्य आरोपी साहिल और हन्नू की तलाश जारी है।

इस घटना से जैन समाज में भारी आक्रोश है। समाज के लोगों ने थाना घेरकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि अन्य आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस के मुताबिक, चिराग सोनकर पहले भी इलाके में तलवार लेकर लोगों को धमकाने की कोशिश कर चुका है और उसके पिता भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे हैं।

बड़ा जैन मंदिर, हनुमान ताल पहुंचने पर दूसरी बस पर भी उन्हीं लड़कों ने पथराव किया, जिससे बस का आगे का कांच टूट गया और ड्राइवर जीतू के सिर में चोट लगी। कुछ बच्चों को भी मामूली चोटें आई हैं। जैन समाज ने थाने को घेरते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने मौके पर लगे सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की पहचान कर ली है।  

इस घटना को लेकर जैन समाज में भारी रोष व्याप्त है और वे अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।


Post a Comment

Previous Post Next Post