Astrology: आज का राशिफल

मेष राशि: 

आज का दिन आपके लिए किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होने के लिए रहेगा। परिवार में छोटे बच्चों के साथ आप कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। आपको अपने कामों को संभालकर करने की आवश्यकता है। 

वृष राशिः

आज का दिन आपके लिए किसी प्रॉपर्टी संबंधित मामले में अच्छा रहने वाला है, लेकिन आपको उसके जरूरी कागजातों पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है। आप अपने रोजमर्रा के कामों को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे। 

मिथुन राशि :

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी, लेकिन आप अपने अनावश्यक कामों को लेकर परेशान रहेंगे। आपको लाभ मिलने के योग बनते दिख रहे हैं।

कर्क राशि:

आज का दिन आपके लिए लंबे समय से रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए रहेगा। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। परिवार में बड़े सदस्यों के साथ मिलकर आप कुछ पारिवारिक समस्याओं पर बातचीत करेंगे। 

सिंह राशि:

आज का दिन आपके लिए तरक्की दिलाने वाला रहेगा। आपका बिजनेस पहले से ज्यादा बढ़ेगा,जिससे आपको खुशी होगी और आपकी आर्थिक स्थिति की बेहतर होगी। परिवार की जिम्मेदारियां पर आप पूरा ध्यान देंगे। 

कन्या राशि: 

आज का दिन आपके लिए मन की इच्छा के पूर्ति के लिए रहेगा। नौकरी में कार्यरत लोगों को किसी दूसरी नौकरी के ऑफर आने की संभावना है। आपका धन यदि कहीं फंसा हुआ था, तो वह आपको मिल सकता है। 

तुला राशिः

आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। आपकी प्रभावशाली लोगों से मुलाकात होगी और कार्यक्षेत्र में आपको कोई जिम्मेदारी मिलने से आप थोड़ा परेशान रहेंगे। आपको किसी पुरस्कार के मिलने से माहौल खुशनुमा रहेगा। 

वृश्चिक राशिः

आज का दिन आपके लिए सुख सुविधाओं को बढ़ाने वाला रहेगा। विदेश में रह रहे किसी परिजन से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपकी आय में वृद्धि होगी। आपका कोई काम पूरा होते-होते रह सकता है। 

धनु राशिः 

आज का दिन आपके लिए किसी पैतृक संपत्ति संबंधित मामले में जीत दिलाने वाला रहेगा। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आपकी कहासुनी हो सकती है। आपको कार्यक्षेत्र में किसी बात के लिए झूठा साबित किया जा सकता है। 

मकर राशिः 

आज का दिन आपके लिए तरक्की की राह पर आगे बढ़ने के लिए रहेगा। परिवार में सदस्यों के साथ आप कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। यदि आपको किसी बात को लेकर मानसिक तनाव चल रहा था, तब वह भी दूर हो सकता है। 

कुंभ राशिः 

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। कोई धन संबंधित समस्या आपको परेशान कर सकती है। माता-पिता की सेवा के लिए भी आप कुछ समय निकालेंगे, लेकिन आपको किसी काम को लेकर बहसबाजी में पड़ने से बचना होगा।

मीन राशिः

आज का दिन मान सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपकी यश व कीर्ति बढ़ेगी। आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा। आपको घर व बाहर के कामों में संतुलन बनाकर चलने की आवश्यकता है, नहीं तो लोग आपसे नाराज हो सकते हैं। 

Post a Comment

Previous Post Next Post