Jabalpur News: जिला केंद्रीय सहकारी बैंक जबलपुर की 117वीं वार्षिक आम सभा संपन्न, उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों का सम्मान

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जिला केंद्रीय सहकारी बैंक की 117वीं वार्षिक आम सभा बैंक के प्रशासक एवं कलेक्टर दीपक सक्सेना की अध्यक्षता में संपन्न हुई। सभा में वार्षिक आय-व्यय पत्रक और आगामी बजट के प्रावधानों को अनुमोदित किया गया। 

कलेक्टर सक्सेना ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले बैंक कर्मियों को सम्मानित किया। सर्वाधिक वसूली करने पर समिति प्रबंधक त्रिलोक सिंह राजपूत, भैयाजी सिंह ठाकुर और अजय नायक को 5-5 हजार रुपये की पुरस्कार राशि दी गई। वहीं, पैक्स कंप्यूटरीकरण योजना के अंतर्गत विपिन साहु और दिव्यांश सोनी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। 

अमानत वृद्धि और वसूली में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पनागर शाखा के प्रबंधक देवकृष्ण तिवारी और सिहोरा शाखा के प्रबंधक शैलेष यादव को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रभारी उपायुक्त सहकारिता श्रीमती हेमलता डोंगरे और अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post