दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कटनी जिले में हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल विनय पासतारिया को आज पीएमश्री एयर एंबुलेंस सेवा के माध्यम से जबलपुर से भोपाल रेफर किया गया। मरीज को जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज से भोपाल के हमीदिया मेडिकल कॉलेज भेजा गया।
35 वर्षीय पासतारिया को सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण पहले कटनी जिला चिकित्सालय से जबलपुर रेफर किया गया था। उनकी स्थिति को देखते हुए आज गुरुवार को जबलपुर के डुमना विमान तल से एयर एंबुलेंस द्वारा भोपाल के लिए रवाना किया गया।
पीएमश्री एयर एंबुलेंस सेवा की शुरुआत के बाद, यह सेवा गंभीर मरीज़ों को समय पर उच्च चिकित्सा संस्थानों तक पहुंचाने के लिए उपयोग की जा रही है।
Tags
jabalpur