Jabalpur News: 25 वर्षीय युवक की चाकू मारकर हत्या, आरोपी फरार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। माढोताल थाना क्षेत्र अंतर्गत रैगंवा गांव में देर रात एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 25 वर्षीय आकाश बंजारा के रूप में हुई है। घटना उस समय हुई जब आकाश रात 12 बजे के करीब अपने गांव लौट रहा था। पंडाल के पास पहुंचते ही अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए।

ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल आकाश को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान तड़के सुबह उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, आकाश पर 4 से 5 बार चाकू से वार किए गए थे।

माढोताल थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार ने बताया कि हत्या के पीछे के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। प्रारंभिक जांच में पुरानी रंजिश या शराब सेवन को हत्या का कारण माना जा रहा है। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है। पुलिस जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post