Breaking News: लेबनान में वॉकी-टॉकी विस्फोट से 3 की मौत, हिजबुल्लाह का इजराइल पर आरोप

दैनिक सांध्य बन्धु बेरूत। लेबनान में वॉकी-टॉकी में हुए धमाके से 3 लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों लोग घायल हो गए। मंगलवार को पेजर में हुए धमाकों के बाद यह दूसरा बड़ा हमला है। राजधानी बेरूत के विभिन्न इलाकों में हुए इन धमाकों की चपेट में हिजबुल्लाह के कई सदस्य भी आए हैं। एक धमाका हिजबुल्लाह सांसद अली अम्मार के बेटे के जनाजे के दौरान हुआ, जिनकी मौत पेजर विस्फोट में हुई थी।

हिजबुल्लाह ने इन धमाकों के लिए इजराइल की खुफिया एजेंसी मोसाद को जिम्मेदार ठहराया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, मोसाद ने 5000 पेजर्स में विस्फोटक लगाए थे, जिन्हें एक कोडेड मैसेज द्वारा एक्टिवेट किया गया। इन धमाकों में 12 लोगों की जान गई और 3000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

हिजबुल्लाह के प्रमुख हसन नसरल्लाह 19 सितंबर को इस हमले पर संगठन को संबोधित करेंगे। संगठन ने इजराइल के खिलाफ अपनी लड़ाई को और तेज करने का संकल्प लिया है।

इन विस्फोटों में ईरान के राजदूत मोजतबा अमानी भी घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए तेहरान भेजा जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post