दैनिक सांध्य बन्धु इंदौर। संयोगितागंज इलाके में एक निजी बैंक के 30 वर्षीय सेल्स मैनेजर, नमन गोपाल धाडगे की अचानक मौत हो गई। डॉक्टरों के अनुसार, उनकी मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट हो सकता है। नमन को ऑफिस में काम करते समय सीने में दर्द हुआ, जिसके बाद वे 6 किलोमीटर बाइक चलाकर घर पहुंचे, लेकिन कुछ देर बाद ही बेहोश हो गए और उनकी मौत हो गई।
संयोगितागंज पुलिस ने जानकारी दी कि नमन (28), जो मुराई मोहल्ले के निवासी थे, की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में मंगलवार को हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।
नमन के दोस्तों ने बताया कि दोपहर में बैंक के सी 21 मॉल कैम्पस में उनकी तबीयत बिगड़ी। उन्हें सीने में दर्द और घबराहट महसूस हुई, जिसके बाद वे घर जाने के लिए ऑफिस से निकल गए। घर पहुंचते ही बेहोश हो गए। शाम 4 बजे उन्हें एमवाय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
नमन के परिवार में पत्नी और 9 महीने की बेटी है। उनके पिता महिला बाल आश्रम में पदस्थ हैं और छोटा भाई अमन एयरफोर्स में कार्यरत है। नमन को बैंक में नौकरी लगे केवल एक साल ही हुआ था।
इंदौर के एमआईजी इलाके में एक अन्य मामले में, 28 वर्षीय रेस्टोरेट कर्मचारी राहुल की भी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनकी पत्नी ने बताया कि रात 2 बजे राहुल को सीने में दर्द और घबराहट हुई, जिसके बाद उन्हें उल्टियां होने लगीं। एमवाय अस्पताल में ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
राहुल के परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं, और वे भिंड जिले के मूल निवासी थे, जबकि इंदौर में रेस्टोरेट में काम करते थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Tags
madhya pradesh