हादसे के तुरंत बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। घटना स्थल पर सिहोरा विधायक संतोष सिंह बडकरे पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। घायलों को तत्काल सिहोरा अस्पताल भेजा गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है।
मृतकों और घायलों के लिए घोषित आर्थिक सहायता:
1. मुख्यमंत्री सहायता: मृतकों के परिजनों को माननीय मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव द्वारा 2-2 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी।
2. सड़क दुर्घटना निधि: मृतकों के परिजनों को 15,000 रुपये और घायलों को 7,500 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
3. विधायक सहायता: सिहोरा के माननीय विधायक संतोष सिंह बडकरे द्वारा मृतकों के परिजनों को 5,000 रुपये की तात्कालिक सहायता राशि दी जाएगी।
4. संबल योजना: संबल योजना के तहत मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये की अतिरिक्त आर्थिक सहायता दी जाएगी, अगर वे इस योजना के हितग्राही हैं।
5. निःशुल्क उपचार: सभी घायलों का इलाज नि:शुल्क किया जा रहा है।