दैनिक सांध्य बन्धु गुरुग्राम। हरियाणा विधानसभा चुनाव के तहत गुरुग्राम की चारों विधानसभा सीटों पर नामांकन वापसी के अंतिम दिन 15 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिए। इसके बाद अब कुल 47 प्रत्याशी चुनावी मैदान में रह गए हैं। गुरुग्राम के जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी निशांत कुमार यादव के अनुसार, सोमवार को सभी प्रत्याशियों को उनके चुनाव चिन्ह बांटे गए।
गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र में अब 17 प्रत्याशी, पटौदी में 7, सोहना में 10 और बादशाहपुर में 13 प्रत्याशी मैदान में हैं। प्रत्येक प्रत्याशी को चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए, जिनमें बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, जेजेपी और अन्य निर्दलीय उम्मीदवार शामिल हैं।