दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। बिल्हैटी गांव की पुलिया के पास रविवार रात को एक अज्ञात युवक का शव मुरार नदी में बहकर आया हुआ मिला। शव की उम्र करीब 35-40 साल बताई जा रही है। यह घटना ग्वालियर के बिजौली थाना क्षेत्र में स्थित है, जहां मुरार नदी में आई बाढ़ के कारण गांव में पानी भर गया था।तेज बारिश और नदी के उफान के चार दिन बाद, पानी उतरने पर झाड़ियों में फंसा हुआ शव मिला। पुलिस का मानना है कि युवक की मौत बाढ़ के उफने पानी में डूबने से हुई है। शव की स्थिति बहुत खराब हो चुकी है, जिससे उसकी पहचान अब तक नहीं हो सकी है।
पुलिस द्वारा आसपास के गांव और थाना क्षेत्रों में किसी लापता व्यक्ति की रिपोर्ट से इस शव की तुलना की जा रही है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
शव का हुलिया इस प्रकार है कि वह काले लोअर और फुल आस्तीन की टी-शर्ट पहने हुए था, और शव लगभग 3-4 दिन पुराना बताया जा रहा है। शव की शिनाख्त करने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है।
एसडीओपी संतोष पटेल के अनुसार, शव को प्रारंभिक जांच के बाद डेड हाउस भिजवा दिया गया है।