दैनिक सांध्य बन्धु टीकमगढ़। कोतवाली और देहात थाने के पुलिसकर्मियों का जुआ खेलते हुए वीडियो सामने आने पर एसपी रोहित काशवानी ने तुरंत एक्शन लेते हुए 1 हेड कॉन्स्टेबल और 5 आरक्षकों को सस्पेंड कर दिया है। यह वीडियो दिवाली के समय का बताया जा रहा है। एसपी ने वीडियो की जांच के आदेश दिए हैं, जिससे अन्य संबंधित लोगों की भी पहचान की जा सके। करीब 12 लोग इस वीडियो में नजर आ रहे हैं, जिनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है। इसके साथ ही वीडियो बनाने और वायरल करने वाले व्यक्ति का भी पता लगाया जा रहा है।