दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। भोपाल के पास मिसरोद और मंडीदीप रेलवे स्टेशन के बीच एक मालगाड़ी के तीन पहिए पटरी से उतर गए हैं। यह घटना सोमवार दोपहर 12.45 बजे के आसपास हुई, जब मालगाड़ी इटारसी की ओर जा रही थी। ट्रेन के पहिए उतरने की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन रेलवे की टीम मौके पर पहुंच गई है और पहियों को ट्रैक पर लाने का काम शुरू कर दिया है। इस प्रक्रिया में 8 से 10 घंटे लगने की संभावना है।
हालांकि, रेलवे ने यह आश्वस्त किया है कि 3 ट्रैक होने के कारण रेल यातायात बाधित नहीं हो रहा है। घटना के समय ट्रेन इंजीनियरिंग विभाग के कासन क्षेत्र से गुजर रही थी। रेलवे अधिकारियों ने काम की निगरानी की जिम्मेदारी संभाल ली है और जल्द ही ट्रैक को क्लियर करने की उम्मीद है।