Jabalpur News: मछली विक्रेता पर 50 हजार का जुर्माना, गंदगी फैलाने पर निगम की कार्रवाई, सामान भी जब्त

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। नगर निगम ने शहर की सफाई व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए आयशा नगर में मछली विक्रेता आसिफ अंसारी पर 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। व्यापारी द्वारा गंदगी फैलाने और बिना लाइसेंस मछली का थोक व्यापार करने पर यह कार्रवाई की गई। 

नगर निगम कमिश्नर प्रीति यादव को स्थानीय निवासी ने शिकायत की थी कि खुले में मछली बेचने से क्षेत्र में गंदगी और बदबू फैल रही है। शिकायत के बाद, निगम के स्वास्थ्य अधिकारी संदीप जायसवाल और अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच की। 

जांच के दौरान, गंदगी और बदबू फैलाने के कारण व्यापारी पर 50 हजार का जुर्माना लगाया गया और मछली का सामान जब्त कर लिया गया। नगर निगम ने व्यापारी को साफ-सफाई का ध्यान रखने और बिना लाइसेंस व्यापार न करने की चेतावनी दी है। 

नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर इस तरह की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post