दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर में एक दुर्लभ गोल्डन ईगल प्यास के कारण डिहाइड्रेशन का शिकार होकर बगीचे में गिर पड़ा। घटना शास्त्री नगर परशुराम चौक की है, जहां अधिवक्ता अजय तिवारी ने सुबह अपने घर के बगीचे में एक बेहोश पक्षी को देखा। पक्षी के आकार से घबराए तिवारी ने तुरंत सर्प और वन्य प्राणी विशेषज्ञ गजेन्द्र दुबे को सूचना दी।
मौके पर पहुंचे दुबे ने देखा कि पक्षी डिहाइड्रेशन के कारण व्याकुल था। पानी पिलाने पर पक्षी को होश आया। बाद में वन विभाग के रेस्क्यू स्क्वाड प्रभारी गुलाब सिंह परिहार को सूचना दी गई। वन विभाग की टीम ने गोल्डन ईगल को वेटरनरी कॉलेज ले जाकर प्राथमिक उपचार दिलवाया और फिर उसे डुमना के जंगल में छोड़ दिया।
वन्य प्राणी विशेषज्ञ गजेन्द्र दुबे ने बताया कि गर्मी के कारण पक्षी प्यास से बेहोश हो गया था। गोल्डन ईगल एक संरक्षित प्रजाति है और इसकी संख्या लगातार घट रही है, जिससे इसका बचाव बेहद महत्वपूर्ण है। वन विभाग की त्वरित कार्रवाई से इस दुर्लभ पक्षी की जान बच गई और अब वह सुरक्षित अपने प्राकृतिक वातावरण में है।
Tags
jabalpur