दैनिक सांध्य बन्धु चंडीगढ़। हरियाणा के झज्जर जिले के बादली विधानसभा क्षेत्र से बसपा उम्मीदवार महेंद्र सिंह रविवार शाम से लापता हैं। वह शाम 4 बजे अपने घर से निकले थे और तब से उनका कोई सुराग नहीं है। उनका मोबाइल फोन घर पर ही मिला है। पार्टी के पदाधिकारियों ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है, जबकि उनकी पत्नी का कहना है कि महेंद्र सिंह रिश्तेदारी में गए हुए हैं।
बसपा के जिला अध्यक्ष सत्य प्रकाश ने एसडीएम से अपील की है कि जब तक महेंद्र सिंह फिजिकली सामने नहीं आ जाते, तब तक उनका नामांकन रद्द न किया जाए। पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन परिवार ने गुमशुदगी की कोई आधिकारिक शिकायत नहीं दी है। एसडीएम सतीश यादव और पुलिस इस मामले की तहकीकात में जुटे हैं।