दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। राइट टाउन स्टेडियम में आयोजित इंटर स्कूल फुटबॉल चैंपियनशिप में सेंट थॉमस ने के.वी 1STC को 2-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया। इस प्रतियोगिता का आयोजन भारतीय जनता पार्टी खेल प्रकोष्ठ और रंगभूमि एंड इलिट्स सीसी द्वारा किया गया।
फाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए सैंट थॉमस के खिलाड़ियों ने विपक्षी टीम को कोई मौका नहीं दिया। टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर मोहम्मद हसनैन, बेस्ट स्ट्राइकर अंकित सिंह, बेस्ट डिफेंडर प्रतीक शर्मा, बेस्ट गोलकीपर उमंग रजक, प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट राहुल तोपो और मैन ऑफ द मैच अरिंद्र यादव रहे।
मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर प्रदेश संयोजक श्रवण मिश्रा, आशुतोष मिश्रा, शुभम रजक, ईशान नायक, समर्थ मिनोचा, ऋषभ रजक, निहार पवार, रविंद्र तिवारी और वैभव चौरसिया भी उपस्थित रहे।
Tags
jabalpur