Jabalpur News: गोसलपुर में रेत खदान धंसने के मामले में मंडल अध्यक्ष का नाम एफआईआर से हटाया, मेरी ही पार्टी के कुछ लोग मुझे बदनाम करने की साजिश रच रहे है : मंडल अध्यक्ष

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। तीन माह पहले गोसलपुर थाना के कटरा रमखिरिया गांव के पास अवैध रेत खदान धंसने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि तीन लोग घायल हो गए थे। इस घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भेजा और जांच शुरू की।

मंडल अध्यक्ष पर ग्रामीणों का आरोप

ग्रामीणों का आरोप था कि भाजपा मंडल अध्यक्ष अंकित तिवारी और उनके दो साथी अवैध रेत खनन करवा रहे थे, जिसके चलते यह हादसा हुआ। ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने अंकित तिवारी और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।

पुलिस जांच में  मंडल अध्यक्ष निर्दोष

पुलिस की जांच में पाया गया कि अंकित तिवारी उस समय मौके पर मौजूद नहीं थे और उनका रेत खनन से कोई संबंध नहीं था। इसलिए पुलिस ने उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर से नाम हटा दिया।

ग्रामीणों पर बयान बदलने का दबाव

गुरुवार को कटरा रमखिरिया गांव के कुछ लोग एसपी ऑफिस पहुंचे और शिकायत की कि उन पर बयान बदलने का दबाव डाला जा रहा था। भाजपा नेता अंकित तिवारी ने मीडिया के सामने आकर अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को निराधार बताया।

भाजपा में षड्यंत्र का आरोप

अंकित तिवारी ने आरोप लगाया कि उनकी ही पार्टी के कुछ लोग उन्हें बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे जल्द ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और मुख्यमंत्री को सबूतों के साथ शिकायत करेंगे।

ग्रामीणों से बात करने पहुंचे भाजपा नेता

घटना के बाद, जब अंकित तिवारी को अपने खिलाफ एफआईआर की जानकारी मिली, तो वे गांव पहुंचे और ग्रामीणों से बात की। ग्रामीणों ने कहा कि वे अंकित तिवारी को पहचानते भी नहीं हैं।

पुलिस का कहना

एसडीओपी पारुल शर्मा ने बताया कि जांच में अंकित तिवारी के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले, इसलिए उनका नाम एफआईआर से हटा दिया गया है। हालांकि, हाल ही में ग्रामीणों ने फिर से शिकायत दर्ज करवाई है, जिसकी जांच चल रही है।

मृतक और घायल

इस घटना में मुकेश (35), मुन्नी बाई (38), और राजकुमार (29) की मौत हो गई थी, जबकि खुशबू (25), सावित्री (35), और चांदनी (20) घायल हो गए थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post