Astrology: आज का राशिफल

मेष राशि: 

आज का दिन आपके लिए मिला-जुला रहने वाला है। आपकी वाणी की सौम्यता आपको मान सम्मान दिलवाएगी। आपके मनमाने व्यवहार के कारण परिवार के सदस्य थोड़ा परेशान रहेंगे।

वृष राशिः 

आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में अच्छा रहने वाला है। आपको अपने काम में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। 

मिथुन राशि : 

आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। आपको कमाई के नए-नए अवसर मिलेंगे। ससुराल पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। 

कर्क राशि: 

आज आपको कोई जोखिम उठाने से बचना होगा। आपके घर किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। आप अपने बिजनेस को लेकर कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं। 

सिंह राशि: 

आज का दिन विद्यार्थियों के लिए कुछ नया सीखने के लिए रहेगा। आपको आय के नए-नए स्रोत मिलेंगे। आप अपने बिजनेस में भी कोई बदलाव कर सकते हैं। आप ऊर्जा से भरपूर रहेंगे।

कन्या राशि: 

आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपको धन संबंधित कोई समस्या चली आ रही थी, तो वह दूर होगी।  आप किसी से धन उधार लेने के बारे में न सोचें। 

तुला राशिः

आज का दिन आपके लिए जिम्मेदारी भरा रहने वाला है। राजनीति की ओर कदम बढ़ा रहे लोगों को अपने आसपास रह रहे लोगों से थोड़ा सावधान रहना होगा। कार्यक्षेत्र में आपके बॉस आपके काम से खुश रहेंगे। 

वृश्चिक राशिः 

आज का दिन आपके लिए सुख सुविधाओं को बढ़ाने वाला रहेगा। आपको जीवनसाथी की ओर से कोई मनपसंद गिफ्ट मिल सकता है। परिवार में किसी सदस्य को नौकरी के लिए घर से दूर जाना पड़ सकता है। 

धनु राशिः 

आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आपकी यश व कीर्ति बढ़ेगी। विद्यार्थी अपने ज्ञान को बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। सामाजिक कार्यों में आपकी पूरी रुचि रहेगी। 

मकर राशिः 

आज का दिन आपके लिए लेनदेन में सावधानी बरतने के लिए रहेगा। आपके शत्रु आपको परेशान करने की कोशिश करेंगे। यदि आपका धन कहीं अटका हुआ था, तो उसके आपको मिलने की पूरी संभावना है। 

कुंभ राशिः

आज आपको शीघ्रता व भावुकता में कोई निर्णय लेने से बचना होगा। कार्यक्षेत्र में आपके सीनियर आपके काम में आपका पूरा साथ देंगे। भाई व बहनों का आपको पूरा साथ मिलेगा। जीवनसाथी के साथ प्रेम व स्नेह बनाए रखें। 

मीन राशिः 

मीन राशि के जातकों के लिए आज दिन मंगलमय  रहने वाला है। आपकी संतान को पढ़ाई के लिए कहीं कोई स्कॉलरशिप आदि मिलने की संभावना है। कारोबार में आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा, क्योंकि आपको किसी नए प्रोजेक्ट पर काम करने का मौका मिलेगा। 

Post a Comment

Previous Post Next Post