दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में आयोजित 'केंद्रीय चुनाव समिति' की बैठक में जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की गई है। इस बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने चुनावी रणनीति पर चर्चा की और विभिन्न क्षेत्रों से उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम मुहर लगाई।
इस तीसरी सूची में कई नए चेहरों के साथ-साथ अनुभवी नेताओं को भी शामिल किया गया है।