दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कैंपस चलो अभियान के अंतर्गत, NSUI कार्यकर्ताओं ने महाकौशल महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। छात्र नेता प्रतीक गौतम के नेतृत्व में आज कॉलेज पहुंचे कार्यकर्ताओं ने प्रदेशव्यापी अभियान के तहत छात्रों की समस्याओं और सुझावों को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का काम किया है।
ज्ञापन में मुख्य रूप से परीक्षा लीक के खिलाफ कड़ा कानून बनाने, स्कॉलरशिप पर लोकसेवा गारंटी, सबको शिक्षा और प्रवेश की मांग की गई है, साथ ही छात्र संघ चुनाव कराए जाने की भी अपील की गई है। ज्ञापन के साथ छात्र मांग पत्र भी संलग्न किया गया है।
प्राचार्य ने ज्ञापन को आगे शासन को प्रेषित करने का आश्वासन दिया। ज्ञापन सौंपने वाले कार्यकर्ताओं में अदनान अंसारी, एजाज़ अंसारी, सक्षम यादव, सैफ मंसूरी, हर्ष श्रीवास, अनिकेत, नारायण, अनुराग शुक्ला, अनुराग गुप्ता, अमन गौतम, अभिनव दुबे, संजीव आदि शामिल थे।
Tags
jabalpur