MP News: अवैध रेत परिवहन रोकने गए किसान को ट्रैक्टर से कुचला, सिंगरौली की घटना आरोपी फरार

दैनिक सांध्य बन्धु सिंगरौली। सिंगरौली जिले में खुद की जमीन से अवैध रेत का परिवहन रोकने गए आदिवासी किसान की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी गई। आरोपी ड्राइवर ट्रैक्टर छोड़कर मौके से भाग निकला। घटना बरका चौकी क्षेत्र के गन्नई गांव में रविवार रात की है। ट्रैक्टर भाजपा नेता लाले वैश्य का है, जो घटना के बाद से ही फरार है। पुलिस के मुताबिक कुछ लोग गन्नई गांव से निकलने वाली पटीर नदी से रेत का अवैध खनन कर किसान इंद्रपाल अगरिया के खेत से जबरन ट्रैक्टर निकाल रहे थे। खेत में लगी धान की फसल को खराब होता देख इंद्रपाल ने आपत्ति जताई तो आरोपियों ने उसे ट्रैक्टर से कुचल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि अब पुलिस कह रही है कि परिजन ट्रैक्टर से कुचलने से मौत नहीं बल्कि धक्का लगने से मौत होने की बात कह रहे हैं। 

मामले पर सोमवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से कार्रवाई की मांग की है। इंद्रपाल के बड़े भाई सुरेश अगरिया ने कहा, 'गांव में ही रहने वाले लाले वैश्य और उनके साथी हमारे खेत और जमीन से लगातार रेत का अवैध परिवहन करते हैं। इससे फसल खराब होती है। कई बार उनसे ट्रेक्टर निकालने के लिए मना किया लेकिन वे नहीं माने। रविवार रात को भी आरोपी खेत से ट्रैक्टर निकाल रहे थे। करीब 8 बजे भाई इंद्रपाल वहां पहुंचा। ट्रैक्टर निकालने से मना किया तो उसे कुचलकर मार डाला।


Post a Comment

Previous Post Next Post