दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कोतवाली थाना अंतर्गत मिश्र बंधु के सामने एक अनोखी घटना घटी, जहां कैलाश यादव के परिवार की पालतू गाय, नंदनी, ने अपनी सतर्कता से पेट्रोल चोरों को पकड़वाने में अहम भूमिका निभाई। घटना की रात, नंदनी अचानक जोर-जोर से रंभाने लगी और अपने पैरों को पटकने लगी, जिससे उसके गले में बंधी घंटी की आवाज से यादव परिवार जाग गया। जब परिवार के लोग बाहर आए, तो उन्होंने कुछ युवकों को अपनी गाड़ी के पास खड़ा पाया, जो उन्हें देखकर भागने लगे।
परिवार ने एक युवक को पकड़ लिया और पुलिस को सूचित किया। पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान यह सामने आया कि पकड़े गए युवकों में से दो नाबालिग थे और एक युवक, देव जाट, बालिग था। देव जाट ने खुलासा किया कि उनका दोस्त अभिषेक सोनकर, जो फरार है, यादव परिवार की गाड़ी से पेट्रोल चुरा रहा था क्योंकि उनकी गाड़ी का पेट्रोल खत्म हो गया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से भी युवकों की गतिविधियों की पुष्टि की और उन्हें अभिरक्षा में लेकर पूछताछ कर रही है।
यादव परिवार के अनुसार, इस घटना से पहले भी मोहल्ले में पेट्रोल चोरी की घटनाएं हो चुकी थीं, जिससे पड़ोसियों के बीच आपसी संदेह बढ़ रहा था। कैलाश यादव ने बताया कि उनकी गाय नंदनी हमेशा परिवार की सुरक्षा में सतर्क रहती है, खासकर जब कोई अपरिचित घर के पास आता है। इस घटना के बाद, यादव परिवार और मोहल्ले वालों ने पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।