हरियाणा विधानसभा चुनाव: AAP उतारेगी सभी सीटों पर उम्मीदवार, गठबंधन पर अब तक नहीं बनी सहमति

दैनिक सांध्य बन्धु चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस के बीच गठबंधन की चर्चाएं गर्म हैं। कांग्रेस पहले ही 32 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर चुकी है, जिसके बाद AAP ने कांग्रेस को चुनौती देते हुए सभी 90 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का ऐलान कर दिया है।

AAP के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री और राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक ने नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा, "हम पूरी तरह तैयार हैं, बस पार्टी प्रदेश अध्यक्ष के आदेश का इंतजार है। आदेश मिलते ही हम सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। जो हमें कमजोर समझते हैं, वे भविष्य में पछताएंगे।"

AAP और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग को लेकर दो बैठकें हो चुकी हैं, लेकिन अब तक कोई सहमति नहीं बनी है। कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि वह AAP को सिंगल डिजिट सीट ही देगी। वहीं, AAP ने 10 विधानसभा सीटों की मांग की है। कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया का कहना है कि बातचीत अभी जारी है और अगले कुछ दिनों में स्थिति साफ हो जाएगी।

राहुल गांधी ने AAP से गठबंधन की पहल की है और इसके लिए 4 सदस्यों की एक कमेटी बनाई गई है, जिसमें केसी वेणुगोपाल, पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा, प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया और प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान शामिल हैं। अंतिम फैसला राहुल गांधी के हाथ में है।

हरियाणा चुनाव के जरिए कांग्रेस 2025 में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी अपनी स्थिति मजबूत करना चाहती है। कांग्रेस का लक्ष्य AAP के साथ गठबंधन कर दिल्ली में अपने पुराने प्रदर्शन को दोहराना है, जहां शीला दीक्षित के

Post a Comment

Previous Post Next Post