MP News: युवक की चाकू से गोदकर हत्या, बहन पर कमेंट को लेकर हुआ विवाद

दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। गदाईपुरा इलाके में गणेश पंडाल के बाहर खड़े 20 वर्षीय युवक ऋतिक वर्मा की पांच हमलावरों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। शनिवार दोपहर हुई इस घटना में ऋतिक पर दीपक तिवारी नामक युवक ने कई बार चाकू से वार किए। पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है और दो आरोपियों को हिरासत में लिया है।

ऋतिक की हत्या का कारण 15-20 दिन पहले हुआ विवाद बताया जा रहा है, जब ऋतिक ने दीपक तिवारी की बहन के बारे में एक टिप्पणी की थी। इस बात से नाराज होकर दीपक ने ऋतिक को सबक सिखाने की ठान ली थी। शनिवार को दीपक अपने साथी कमल, राहुल सिंह, साहिल और एक अन्य युवक के साथ बाइक से आया और ऋतिक को गणेश पंडाल के बाहर से खींचकर सड़क पर पटक दिया। इसके बाद दीपक ने चाकू से ऋतिक पर ताबड़तोड़ वार कर दिए।

घटना दोपहर 2 बजे राठौर चौक गदाईपुरा में हुई। हमलावरों ने ऋतिक को जमीन पर गिराकर हमला किया। भीड़ जमा होते ही हमलावर चाकू छोड़कर फरार हो गए। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया और ऋतिक को बिड़ला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक ऋतिक वर्मा की मां शांति देवी ने बताया कि 15 दिन पहले भी दीपक ने उसके बेटे से मारपीट की थी। शनिवार को जब घटना हुई, तो एक युवक ने आकर बताया कि दीपक ने ऋतिक को चाकू मार दिया है। जब वह मौके पर पहुंची, तो सब भाग गए और ऋतिक खून से लथपथ पड़ा था।

ऋतिक का परिवार मूल रूप से झांसी, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। वे 10 साल पहले ग्वालियर में आकर बस गए थे। ऋतिक पेशे से हलवाई का काम सीख रहा था। 

एएसपी क्राइम शियाज केएम ने बताया कि हत्या के पीछे रंजिश का मामला है। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है और शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post