निक सांध्य बन्धु ग्वालियर। इंदरगंज थाना में एक सब इंस्पेक्टर और दो आरक्षकों के बीच सटोरिए से जुड़े किसी मामले को लेकर तीखी गाली-गलौज और झूमाझटकी हो गई। इस विवाद का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। एसपी ग्वालियर राकेश सगर ने अनुशासनहीनता और पुलिस की गरिमा को ठेस पहुंचाने के आरोप में सब इंस्पेक्टर अतर सिंह कुशवाह और आरक्षक रामकिशोर यादव व पुष्पेंद्र लोधी को पुलिस लाइन अटैच कर दिया। इसके कुछ घंटे बाद ही दोनों आरक्षकों का तबादला मऊगंज और बड़वानी कर दिया गया।
इस विवाद का वीडियो किसी साथी पुलिसकर्मी ने रिकॉर्ड कर पुलिस अधिकारियों के ग्रुप में शेयर कर दिया, जिससे मामला तूल पकड़ गया। वीडियो में सब इंस्पेक्टर और आरक्षकों के बीच गाली-गलौज करते हुए देखा जा सकता है। एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल प्रभाव से तीनों पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की।
सूत्रों के अनुसार, विवाद का कारण एक सटोरिए से जुड़ा हुआ था। सटोरिए के साथ किसी लेन-देन में गड़बड़ी के चलते यह झगड़ा शुरू हुआ। आरक्षकों का आरोप है कि सब इंस्पेक्टर अतर सिंह कुशवाह ने पहले उन्हें गाली-गलौज कर बात की, जिसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी बढ़ गई।
इस घटना के सार्वजनिक होने से पुलिस विभाग की छवि को काफी नुकसान पहुंचा है। पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है और संबंधित पुलिस कर्मियों का आचरण विभाग की गरिमा के अनुरूप नहीं था। इसलिए तीनों को लाइन अटैच किया गया है।