MP News: उम्र-18 होते ही कुंडी लगाकर घर से भागी युवती, 3 युवकों के साथ रात्रि गश्त में पुलिस ने पकड़ा

दैनिक सांध्य बन्धु खंडवा। 18 साल की उम्र पार करने के तीसरे दिन ही एक युवती ने घर से भागने का फैसला किया। उसने रात को भागते समय बाहर से दरवाजे की कुंडी भी लगा दी ताकि परिजन उसे रोक न सकें। युवती को लेकर दो बाइक पर आए तीन युवक उसे अपने साथ शहर की ओर ले जा रहे थे। रास्ते में वे रेलवे ओवरब्रिज पर थकान मिटाने के लिए रुके थे, तभी रात्रि गश्त कर रही पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।

पुलिस ने पूछताछ की तो पाया कि युवक और युवती अलग-अलग गांवों से हैं। पुलिस ने उन्हें थाने लाकर उनके परिवारों को सूचित किया। सुबह, युवती को उसके परिजनों को सौंप दिया गया, जबकि तीनों युवकों को जेल भेज दिया गया। 

यह घटना खंडवा जिले के थाना जावर क्षेत्र की है। मूंदी रोड पर जावर को जोड़ने वाले तलवड़िया गांव के रेलवे ओवरब्रिज पर चारों को पुलिस ने पकड़ा। पूछताछ में पता चला कि 18 साल की युवती पुनासा चौकी क्षेत्र के गांव हंतिया की निवासी है, जबकि तीनों युवक देशगांव चौकी क्षेत्र के नावली ग्राम के हैं।

टीआई जीपी वर्मा के अनुसार, युवती अपने साथ मार्कशीट, आधार कार्ड, बैंक पासबुक और अन्य दस्तावेज लेकर भागी थी। पुलिस ने युवती के परिजनों को समझाइश देकर उसे उनके हवाले कर दिया। वहीं, तीनों युवकों- गोपाल भील (22), भूरिया भील (19), और किशन भील के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें एसडीएम न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post