दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शनिवार शाम करीब 4 बजे जबलपुर के बेलखेड़ा थाना क्षेत्र के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार एक ही परिवार के तीन लोगों को रौंद दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल एक युवक को मेडिकल कॉलेज रेफर किया, लेकिन रास्ते में उसकी भी मौत हो गई। मृतकों में माता-पिता और उनका बेटा शामिल हैं, जो तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दमोह से बेलखेड़ा आए थे।
जानकारी के अनुसार, दमोह जिले के हनुमत बागो ग्राम निवासी प्रेम सिंह, उनकी पत्नी शील रानी और बेटा मोहन बाइक पर सवार होकर जबलपुर जिले के मातापुर गांव में तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे थे। बेलखेड़ा के पास उनकी बाइक को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद तीनों सड़क पर गिर गए। स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर देखा कि प्रेम सिंह और शील रानी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मोहन गंभीर रूप से घायल था। उसे तुरंत मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया, लेकिन रास्ते में उसकी भी मौत हो गई।
स्थानीय लोगों के अनुसार, शनिवार को बेलखेड़ा में साप्ताहिक बाजार होने के कारण वहां भीड़भाड़ थी। जैसे ही हादसे की खबर फैली, बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार में दो लोग सवार थे और कार की रफ्तार बहुत तेज थी, जिससे यह हादसा हुआ।बेलखेड़ा थाना प्रभारी सरोजनी चौकसे ने बताया कि दुर्घटना के बाद कार कई बार पलटते हुए सड़क किनारे जा गिरी। स्थानीय लोगों की मदद से कार सवारों को भी बाहर निकाला गया और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। हालांकि, उन्हें मामूली चोटें आई हैं। पुलिस ने कार सवारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और पूरी घटना की जांच की जा रही है। मृतकों के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है।