MP News: मासूम से रेप और हत्या का आरोपी कोर्ट में पेश, पुलिस कर रही मानव तस्करी के एंगल से जांच

दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। मासूम बच्ची से दुष्कर्म और हत्या के आरोप में पकड़े गए अतुल भालसे को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने घटना के समय आरोपी द्वारा पहने गए कपड़े, जैसे लोअर, अंडर गार्मेंट्स और शर्ट को भी जब्त कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने बच्ची को अकेला देखकर उसे फ्लैट में खींच लिया और इस घिनौने कृत्य को अंजाम दिया। 

आरोपी ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की दोपहर फागिंग के दौरान सभी फ्लैट के गेट बंद थे और मासूम बच्ची धुएं के कारण बरामदे में अकेली थी। इस मौके का फायदा उठाकर आरोपी ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। बच्ची की तबीयत बिगड़ने पर उसने पहले उसका मुंह दबाया और फिर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। 

घटना के बाद, आरोपी की मां बसंती भालसे ने उसे शव को पानी की टंकी में छिपाने का सुझाव दिया। हालांकि, पुलिस की सतर्कता के कारण आरोपी शव को ठिकाने नहीं लगा सका। शव को कपड़े में बांधकर टंकी में रखा गया था, लेकिन पुलिस ने समय पर पहुंचकर शव को बरामद कर लिया। 

पुलिस को आरोपी की मां बसंती भालसे और बहन चंचल के संदिग्ध आचरण के बारे में जानकारी मिली है। आसपास के लोगों ने भी बताया कि उनके घर में अजनबी लोगों का आना-जाना था। पुलिस इस मामले में मानव तस्करी और सेक्स रैकेट के एंगल से भी जांच कर रही है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post