MP News: सड़क पार करते दिखा बाघ, वन विभाग ने ग्रामीणों को किया सतर्क

दैनिक सांध्य बन्धु दमोह। वीरांगना रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व में झापन और मुहली गांव के बीच रात में राहगीरों ने एक बाघ को सड़क पार करते हुए देखा। इस घटना का वीडियो राहगीरों ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जो मंगलवार और बुधवार की रात का बताया जा रहा है। वीडियो में बाघ को अपनी मस्ती में सड़क पार करते देखा जा सकता है।

घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए मुनादी कराई है। रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व में बाघों ने कई अलग-अलग ठिकाने बना लिए हैं और रात के समय शिकार की तलाश में इधर-उधर घूमते रहते हैं। 

बाघ को जिस स्थान पर देखा गया है, वह दमोह जिले की सीमा के पास टाइगर रिजर्व का क्षेत्र है। बाघ की गतिविधियों की जानकारी मिलते ही वन विभाग ने उसकी निगरानी शुरू कर दी है और आसपास के गांवों में लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। 

मुहली और झापन के प्रभारी रेंजर नीरज बिसेन ने बताया कि बाघ रात के समय मुख्य मार्ग को पार करता हुआ देखा गया था। ग्रामीणों को अपने मवेशियों को सुरक्षित रखने की सलाह दी गई है। हालांकि, बाघ जंगल के भीतर चला गया और उसकी आगे की गतिविधियों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।

नोरादेही अभ्यारण्य की सीमा में अक्सर रात के समय राहगीरों को बाघ दिखाई देता है, लेकिन अभी तक किसी प्रकार की हानि की सूचना नहीं मिली है। वन विभाग ने सुरक्षा के लिए गांवों में लगातार निगरानी बनाए रखी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post