MP News: भाजपा युवा नेता का शव शिप्रा नदी में मिला, दो दिन से था लापता

दैनिक सांध्य बन्धु उज्जैन। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के नेता अमन व्यास (23) का शव शुक्रवार को शिप्रा नदी में मिला। अमन पिछले दो दिनों से लापता था, और पुलिस को उसकी लाश मंगलनाथ मंदिर क्षेत्र में अंगारेश्वर मंदिर के पास नदी में मिली। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, हालांकि अभी तक मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। 

अमन व्यास, जो इंदौर के एक प्राइवेट कॉलेज से एमबीए कर रहा था, 25 सितंबर की शाम से लापता था। वह अपने दोस्त को कुछ देर में वापस आने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन इसके बाद वह नहीं लौटा। अमन उज्जैन के झारड़ा गांव का रहने वाला था और पिछले 8 वर्षों से विष्णुपुरा क्षेत्र में अपने दोस्त के साथ रह रहा था। 

अमन, भाजपा के जिलाध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुंडला का सोशल मीडिया हैंडल करता था और तीन महीने पहले ही भाजयुमो की जिला कार्यसमिति का सदस्य बना था। बोरमुंडला ने बताया कि उन्होंने अमन को तनाव में कभी नहीं देखा और कुछ दिन पहले ही उससे बातचीत भी हुई थी।

अमन की मौत की खबर सुनकर जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम कक्ष के बाहर गांव के लोगों और भाजपा नेताओं की भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने अमन का मोबाइल जब्त कर लिया है और साइबर सेल की मदद से जांच जारी है। मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। 

Post a Comment

Previous Post Next Post