MP News: कपास के साथ गांजे की खेती, किसान के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज

दैनिक सांध्य बन्धु खंडवा। जावर थाना क्षेत्र के ग्राम कोलगांव में पुलिस ने एक किसान को नशे की खेती करते हुए गिरफ्तार किया है। किसान ने कपास की फसल के बीच अवैध रूप से गांजे के पौधों को उगाया था। पुलिस ने खेत से कुल 22 गांजे के पौधे जब्त किए, जिनका वजन 4 किलो 580 ग्राम और अनुमानित कीमत करीब 90 हजार रुपये बताई जा रही है।

टीआई जीपी वर्मा के अनुसार, आरोपी सोहन पिता रणजीतसिंह राजपूत (36) ने अपने खेत में कपास के साथ गांजे के पौधे उगाए थे। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर सारे पौधे जब्त कर लिए और आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post