दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भेड़ाघाट चौराहे पर स्थित ज्वेलर्स की दुकान से दिनदहाड़े लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात चोरी हो गए। घटना शुक्रवार दोपहर की है, जब दुकान संचालक मनोज सोनी दुकान की शटर खोल रहे थे। इसी दौरान एक युवक बाइक पर आया और जेवरात से भरा बैग लेकर फरार हो गया। बैग में 500 ग्राम सोना और 15 किलो चांदी के जेवरात थे।
पुलिस के अनुसार, आरोपी ने दुकान के आसपास रेकी की थी और जैसे ही संचालक ने शटर खोला, वह तुरंत बैग लेकर भाग निकला। संचालक ने आरोपी को भागते देखा लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही भेड़ाघाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
थाना प्रभारी पूर्वा चौरासिया ने बताया कि जिस व्यक्ति ने यह वारदात की है, उसे पहले से ही जानकारी थी कि संचालक मनोज सोनी कब दुकान पर आते हैं और उनके बैग में कितने जेवरात होते हैं। मामले की जांच जारी है।