दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। श्री गोविंदगंज रामलीला समिति का 160वां श्रीमुकुट पूजन चल समारोह गुरुवार को धूमधाम से निकाला गया। इससे पहले रामलीला भवन में व्यास पं. वासुदेव शास्त्री के निर्देशन में विद्वान ब्राम्हणों द्वारा भगवान श्रीगणेश, राम-सीता, लक्ष्मण-भरत-शत्रुघ्न, हनुमान और माता गौरी के स्वर्णजड़ित मुकुटों की विधि-विधान से प्राणप्रतिष्ठा की गई। शाम को सांसद आशीष दुबे ने भगवा ध्वज दिखाकर चल समारोह को रवाना किया। उन्होंने कहा कि गोविंदगंज रामलीला के श्री मुकुटों का दर्शन करना सौभाग्य की बात है, जो अंतरमन को शांति प्रदान करता है।
जगह-जगह स्वागत और धर्ममय माहौल
श्री मुकुट पूजन जुलूस रामलीला भवन से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गों जैसे गुड़हाई, कोतवाली, फुहारा, बल्देवबाग, और दमोहनाका से होते हुए वापस रामलीला प्रांगण में पहुंचा। जुलूस में रामलीला समिति के अध्यक्ष अनिल तिवारी सहित अन्य पदाधिकारी एवं पात्र सम्मिलित हुए। जगह-जगह जुलूस का भव्य स्वागत किया गया। साधु मंडली, भजन मंडली और बैंड-धमाल ने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
आज से रामलीला मंचन का शुभारंभ
श्री गोविंदगंज रामलीला के मंच पर आज शुक्रवार से रामलीला का भव्य मंचन शुरू होगा। रात्रि 9 बजे से नारद मोह की लीला, कामदेव चरित्र और मोहिनी स्वयंवर का प्रदर्शन होगा। इसके बाद राम जन्मोत्सव मनाया जाएगा, जिसमें चारों भाइयों के जन्म पर मंगलगान, प्रसाद वितरण और अन्य धार्मिक आयोजन होंगे। समिति अध्यक्ष ने श्रद्धालुओं से इस पवित्र आयोजन में भाग लेकर भगवान श्रीराम की लीला का दर्शन लाभ लेने की अपील की है।