Jabalpur News: डेंगू-मलेरिया के बढ़ते प्रकोप पर कार्रवाई, पार्षद ने वार्ड में कराया दवा का छिड़काव

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर में डेंगू और मलेरिया के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए, बाबूराव परांजपे वार्ड की पार्षद मालती चौधरी ने नगर निगम की मलेरिया विभाग की टीम के साथ मिलकर मच्छर मारने की दवा का छिड़काव करवाया। पार्षद ने वार्ड के निवासियों को सलाह दी कि वे अपने आसपास के क्षेत्रों, घर के कुलरों और खाली गमलों में पानी जमा न होने दें, ताकि मच्छरों के पनपने की संभावना को रोका जा सके।

निरीक्षण के दौरान, पार्षद ने कृष्ण हाइट्स इलाके में 6 से 8 बीमार लोगों की जानकारी ली और वहां की छत पर लार्वा पाए जाने पर संबंधित समिति पर 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। पार्षद ने लोगों से आग्रह किया कि वे साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें और डेंगू-मलेरिया की रोकथाम में सहयोग करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post