Jabalpur Breaking News: कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' पर दायर याचिका पर सुनवाई टली

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर जबलपुर हाईकोर्ट में दायर याचिका पर सुनवाई फिलहाल टल गई है। हाईकोर्ट की युगल पीठ, जिसमें जस्टिस एक्टिंग संजीव सचदेवा और जस्टिस विनय सराफ शामिल हैं, ने कहा कि इस मामले में दूसरे पक्ष को सुनना आवश्यक है। इसके लिए हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस द्वारा फिल्म से जुड़े सभी संबंधित व्यक्तियों को इलेक्ट्रॉनिक और ऑनलाइन नोटिस जारी किए गए हैं, जिसमें उन्हें अपना पक्ष रखने का मौका दिया गया है। मामले की अगली सुनवाई कल सुबह 10:30 बजे होगी।

इसके साथ ही, जस्टिस विवेक सचदेवा ने सिख समुदाय की सराहना की और कहा कि सिख समुदाय ने हमेशा लोगों की भलाई के कार्य किए हैं। उन्होंने विशेष रूप से कोरोना काल का उदाहरण दिया, जब गुरुद्वारों से ऑक्सीजन सिलेंडर और खाने-पीने का सामान लोगों को मुहैया कराया गया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post