MP News: 3 साल की भांजी की निर्मम हत्या, मामूली विवाद पर मामा ने गला रेतकर की हत्या

दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। जहांगीराबाद इलाके में रविवार रात को एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। 30 वर्षीय युवक फराज ने अपनी तीन साल की भांजी रुमेजा की गला रेतकर हत्या कर दी। यह घटना उस वक्त हुई जब रुमेजा अपने मामा से कुछ चीज दिलाने की जिद कर रही थी, और परिवार के अन्य सदस्य फराज को सही तरीके से काम करने की सलाह दे रहे थे। 

परिवार के ताने से आहत होकर फराज ने गुस्से में आकर कहा, "अभी काम करके दिखाता हूं," और यह कहते हुए उसने कमरे से छुरी लाकर बच्ची का गला काट दिया। घटना के समय बच्ची की मां भी मौके पर मौजूद थी, लेकिन जब तक कोई कुछ समझ पाता, बहुत देर हो चुकी थी। बच्ची को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

बच्ची के पिता अम्मार ने बताया कि कुछ दिनों पहले एक विवाद के दौरान उन्होंने फराज को थप्पड़ मारा था, जिसके बाद से फराज रंजिश रखता था। इस रंजिश का बदला लेने के लिए उसने इस घिनौने कृत्य को अंजाम दिया। 

फराज बीएससी ग्रेजुएट है और उसने PGDCA का डिप्लोमा भी किया है। पहले वह एक टेलीकॉम कंपनी में काम करता था। परिवार ने फराज को मानसिक रूप से बीमार बताया, लेकिन पुलिस जांच में अब तक ऐसे कोई सबूत नहीं मिले हैं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post