![]() |
File Photo |
दैनिक सांध्य बन्धु बारां। राजस्थान के बारां जिले में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया जब ट्रेन की पटरी पर रखे गए मोटरसाइकिल के चेसिस से एक मालगाड़ी टकरा गई। हालांकि, समय रहते हादसे को टाल दिया गया और ट्रेन को पलटने से बचा लिया गया।
यह घटना राजस्थान में ट्रेनों को निशाना बनाने की साजिशों की एक कड़ी है। कुछ दिन पहले ही वंदे भारत ट्रेन की पटरी पर बड़े-बड़े पत्थर मिलने की घटना भी सामने आई थी। ऐसे मामलों के लगातार सामने आने से रेलवे सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस और रेलवे प्रशासन इस घटना की जांच में जुट गए हैं।
Tags
national