दैनिक सांध्य बन्धु श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के सुंजवान मिलिट्री स्टेशन पर सोमवार सुबह आतंकियों द्वारा की गई फायरिंग में एक जवान शहीद हो गया। सेना के अधिकारियों के अनुसार, आतंकियों ने स्टेशन के बाहर से छिपकर स्नाइपर गन से गोलियां चलाईं, जिससे जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
घटना के बाद सेना और पुलिस ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। ड्रोन के माध्यम से क्षेत्र की निगरानी की जा रही है और आसपास की इमारतों में भी आतंकियों की तलाश की जा रही है।
इससे पहले, जम्मू-कश्मीर के सांबा में सुरक्षाबलों ने 3 पिस्तौल और गोला-बारूद बरामद किया था, जो कि ड्रोन से गिराए गए थे। सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है और सर्च ऑपरेशन भी तेज कर दिया गया है।
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में हाल ही के दिनों में आतंकियों की गतिविधियां बढ़ी हैं। 29 अगस्त को कुपवाड़ा में हुए एनकाउंटर में 3 आतंकी मारे गए थे, जबकि 14 अगस्त को डोडा में एक एनकाउंटर के दौरान आर्मी कैप्टन दीपक सिंह शहीद हो गए थे।
Tags
national