Jabalpur News: बुजुर्ग महिला को गाय ने मारी टक्कर, 45 मिनट बाद पहुंची 108

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर।
 शहर के तिलक भूमि की तलैया में मंगलवार को एक गंभीर घटना घटित हुई जब एक गाय ने 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला माया बाई को टक्कर मार दी। इस घटना में महिला का दाहिना पैर बुरी तरह से घायल हो गया और हड्डी बाहर निकल आई। महिला के दर्द को देखते हुए स्थानीय लोगों ने तुरंत 108 एम्बुलेंस को कॉल किया, लेकिन एम्बुलेंस 45 मिनट की देरी से मौके पर पहुंची।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि घटना के तुरंत बाद कॉल किए जाने के बावजूद एम्बुलेंस सेवा की ओर से बार-बार 'वेट कीजिए' का जवाब मिला और कोई मदद नहीं मिली। इस देरी के कारण महिला को तत्काल इलाज नहीं मिल सका, जिससे उनकी स्थिति और भी गंभीर हो गई।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय मिश्रा ने इस घटना की गंभीरता को स्वीकार करते हुए कहा कि इस प्रकार की घटनाओं में त्वरित चिकित्सा सहायता प्रदान करना आवश्यक है। उन्होंने मामले की जांच कर यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि भविष्य में ऐसी कोई भी घटना न हो और अति गंभीर मरीजों को प्राथमिकता के साथ इलाज प्रदान किया जाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post