MP News: शिकायतों के ढेर की माला पहनकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचा फरियादी ; देखे वीडियो

दैनिक सांध्य बन्धु नीमच। मंगलवार को एक फरियादी ने जनसुनवाई के दौरान अनोखे तरीके से अपनी नाराजगी व्यक्त की। सिंगोली तहसील के गांव काकरिया तलाई निवासी मुकेश प्रजापति ने पिछले सात वर्षों से कलेक्टर कार्यालय के चक्कर काटे हैं, लेकिन उसे अब तक न्याय नहीं मिला। भ्रष्टाचार की शिकायतों के बावजूद अधिकारियों ने केवल झूठे आश्वासन ही दिए हैं।

मुकेश ने मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय में अपनी शिकायतों को एक अनोखे अंदाज में पेश किया। उसने सिर पर चप्पल रखकर और पुराने शिकायती आवेदनों की माला पहनकर विरोध जताया। मुकेश ने कहा कि उसे न्याय की भीख मांगते हुए अब खुद की चप्पल अपने सिर पर रखनी पड़ी है। 

इस प्रदर्शन को देखकर अधिकारी भी हैरान रह गए। डिप्टी कलेक्टर और एसडीएम ममता खेड़े ने मुकेश को समझाने का प्रयास किया, लेकिन मुकेश का कहना था कि इतनी बार आने के बावजूद उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। एसडीएम ममता खेड़े ने कहा कि शिकायत की जांच की जाएगी और जिला पंचायत के अतिरिक्त सीईओ को जांच का निर्देश दिया गया है।

कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'X' पर लिखा कि मुकेश प्रजापति का यह अनोखा प्रदर्शन सरकार की लाचारी को दर्शाता है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सीएम मोहन यादव की सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं कर रही है।


Post a Comment

Previous Post Next Post